अंतिम संस्कार के लिए भी शव को ले जाना पड़ता है पानी के अंदर से

AYUSH ANTIMA
By -
0


शिमला/झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): ग्राम शिमला में प्रवेश करने वाले सभी मार्ग अपनी बदहाली पर आंसु बहा रहे है। ग्राम में प्रवेश करने वाला एक भी मार्ग सही नहीं है। शिमला बलाहा मार्ग की तो इतनी दुर्दशा है कि वाहन तो क्या पैदल गुजरना भी मौत को निमंत्रण देना है। कहने को तो सरकार जरूर बदल गई लेकिन रास्ता आज भी ज्यों का त्यों है। इसी शिमला बलाहा मार्ग पर शमशान भूमि स्थित है। इस रास्ते में स्कूल से शमशान भूमि तक मामूली सी बरसात में भी बहुत ज्यादा मात्रा में पानी भर जाता है तथा आवागमन प्रभावित हो जाता है। इस मार्ग में दो दो तीन तीन फीट गहरे गड्ढे हैं, जिसके कारण अनेक बार दुपहिया वाहन सवार दुर्घटना के शिकार भी हो चुके हैं। इस मार्ग पर पैदल चलना भी मुमकिन नहीं है। गत वर्ष खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने ग्रामीणों की मांग पर इस सड़क को बनवाने का आश्वासन भी दिया था लेकिन वो आश्वासन भी आज तक आश्वासन ही बना हुआ है। इस मार्ग की सुध लेने वाला कोई नहीं है। राज्य सरकार से भी अनेक बार ग्रामीण पत्र भेजकर मांग कर चुके है लेकिन अभी तक भी इस मार्ग को सही नहीं किया गया है। 27 मई को ग्राम शिमला में कच्छीका परिवार में एक नौजवान अशोक कुमार की मृत्यु हो गई, उसका दाह संस्कार करने के लिए शमशान भूमि में लाया गया तो अर्थी को भी पानी के अंदर से लेकर गुजरना पड़ा, जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई। युवा समाजसेवी राजेंद्र यादव ने बताया कि इसके लिए उन्होंने अनेक बार मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया है तथा वर्तमान विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर से भी इस मार्ग का निर्माण करवाने की मांग की है।
यह मार्ग हरियाणा की सीमा से जोड़ने वाला मुख्य आम रास्ता है, जिससे सैकड़ो की तादाद में रोजाना वाहन व राहगीर गुजरते हैं, जिन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीणों ने पुनः जिला कलेक्टर झुन्झनू, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, सार्वजजिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ताराचंद सैनी को पत्र लिखकर शीघ्र ही सड़क का निर्माण करवाने की मांग की है ताकि ग्रामीणों को हो रही परेशानी से बचा जा सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!