फोर्टी की ओर से भारतीय अर्थव्यवस्था पर सेमिनार कर सलाहकार और अर्थशास्त्रियों ने किया मंथन

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): जापान को पीछे छोड़कर भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में चौथे पायदान पर पहुंच गई है। नीति आयोग की बैठक में घोषणा के बाद देशभर में मंथन का दौर जारी है। जयपुर में फेडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड इंडस्ट्री (फोर्टी) के कार्यालय पर भारतीय अर्थव्यवस्था की उपलब्धि पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि सरकार की बेहतर नीतियों के साथ मेक इन इंडिया के तहत भारत में विनिर्माण को प्रोत्साहित कर एक्‍सपोर्ट और ढांचागत विकास का प्रोत्साहित करने से भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। इसे देखकर लग रहा है कि हम 2027 के लक्ष्य से पहले ही विश्‍व में तीसरे नम्बर पर पहुंच जाएंगे। इसके लिए एक्‍सपोर्ट इंसेंटिव स्‍कीम और पैकिंग क्रेडिट लिमिट को फिर से शुरू किया जाना चाहिए। सेमिनार में कई वरिष्‍ठ कर सलाहकार और अर्थशास्त्रियों ने भाग लिया। इसमें मनीष अग्रवाल, सीए शैलेंद्र अग्रवाल, सीए अक्षय जैन, सीए नितेश अग्रवाल, सीए विष्णु अग्रवाल, आरएसए के सीईओ नितिन अग्रवाल शामिल हुए। सीए शैलेंद्र अग्रवाल ने कहा कि सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्‍कीम और एमएसएमई के लिए आसान लोन सुविधा के कारण देश का मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर तेजी का ग्रोथ कर रहा है। अब हमें रिसर्च और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट पर ध्यान देना होगा। सीए अक्षय जैन ने कहा कि अब हमें एक्‍सपोर्ट पर फोकस करने के साथ ही आईटी एक्सपर्ट मैनफोर्स को देश में ही रोकना होगा। मनीष अग्रवाल ने इंफ्रास्ट्रक्चर और स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया। नितिन अग्रवाल ने बताया कि 2027 तक भारतीय शेयर बाजार आज से सात गुना ज्‍यादा ऊपर होगा। ग्रीन हाइड्रोजन सेक्टर में 5 लाख करोड़ का नया निवेश किया जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!