कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कस्बे के नागाजी की गौर में अधिकांश सडक़ लाईटें पिछले कई दिनों से बंद पड़ी हैं, जिससे अंधेरा छाया हुआ है। अंधेरे के कारण आम राहगीरों, स्थानीय निवासियों, विशेषकर महिलाओं व बुजुर्गों को रात्रि में आवागमन में अत्यधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त क्षेत्र में सीवरेज का कार्य भी जारी है, जिसके कारण सडक़ों पर गड्डे हो गये हैं। अंधेरे में इन गड्डों के कारण दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है। साथ ही असामाजिक तत्वों की गतिविधियों के बढऩे का भी भय है, जिससे क्षेत्रवासियों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है। स्थानीय निवासी प्रफुल रमन ने बताया कि नगर परिषद् आयुक्त को कई बार लिखित में सूचनायें दी गई है, इसके बावजूद भी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे है। नगर परिषद् की लापरवाही का नतीजा स्थानीय निवासी लोगों को भुगतना पड़ रहा है। नागाजी मंदिर के पास शहरी पीएचसी, श्मशान रोड़, मेघवाल बस्ती, वाल्मीकि बस्ती, नांगल पंडितपुरा रोड़, ढ़ाणी श्यामावाली, ढ़ाणी पुराना कुंआ व बामनवास रोड़ पर अधिकांश रोड लाईटें बंद पड़ी है। नगर परिषद् आयुक्त द्वारा उक्त समस्या का शीघ्र संज्ञान लेते हुये रोड़ लाईटों की मरम्मत करवाकर आमजन व स्थानीय निवासियों की राहत प्रदान की जायें।
3/related/default