जयपुर: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम मंगलवार, 13 मई को जारी कर दिया गया है। इसके तहत इनकम टैक्स कॉलोनी निवासी कनक शर्मा ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए अपने परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया है। प्रताप नगर स्थित डॉल्फिन हाई स्कूल की छात्रा कनक शर्मा ने बताया कि उसने बोर्ड एग्जाम के लिए किसी भी तरह का कोई ट्यूशन और कोचिंग नहीं लिया। केवल सेल्फ स्टडी करते हुए यह अचीवमेंट हासिल किया है। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय कनक ने अपने पिता वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय भवानी शंकर शर्मा व माता मोनिका शर्मा और स्कूल के टीचर्स जान्हवी मुकरेजा और मुकेश शर्मा को दिया है। कनक का कहना है कि वह भविष्य में आईआईटीयन बनकर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करना चाहती है।
वरिष्ठ पत्रकार स्व.भवानी शंकर शर्मा की पुत्री कनक शर्मा ने किया नाम रोशन
By -
May 13, 2025
0
Tags: