जयपुर/रतलाम (श्रीराम इंदौरिया): अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन और भारत श्री सम्मान-2025 में देश, विदेश और प्रदेश की 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। जिनमे निशक्तजन, कैंसर पीड़ित और आटिज्म वर्रिएर्स, बाल बसेरा गृह के बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस बार भी इस प्रोग्राम में 15 देशों के अवार्डीज शामिल होंगे। इस रविवार, 01 जून को भव्या फाउंडेशन के तत्वाधान में कैंसर पीड़ितों और शारीरिक रूप से अक्षम और आटिज्म वर्रिएर्स बच्चों को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन और भारत श्री सम्मान-2025 समारोह का आयोजन रविवार सुबह 10 बजे से सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी जगतपुरा के कालिंदी ऑडिटोरियम में संपन्न किया जाएगा। जिसमें देश, विदेश और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल करने वाले 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। भव्या फाउंडेशन के संस्थापक शैलेन्द्र माथुर और निदेशक डॉ.निशा माथुर ने बताया कि इस प्रोग्राम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी एवं उद्यमी महेश भाई सवाणी सूरत, गुजरात से और अतुल कुमार शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके प्रोग्राम का शुभारम्भ किया जाएगा। इस प्रोग्राम का पोस्टर विमोचन डॉ.सौम्या गुर्जर मेयर, जयपुर नगर निगम (ग्रेटर), कुसुम यादव, मेयर जयपुर हेरिटेज, बीजू जॉर्ज जोसफ जयपुर पुलिस-कमिश्नर, उमाशंकर शर्मा-आयुक्त विशेष योग्यजन, परीष देशमुख जयपुर के द्वारा किया गया। इस समारोह में पूरे देश भर से कई विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। जिनमे डॉ.राहुल राज कुलश्रेष्ठ, अखिलेश माथुर, संजय दत्त माथुर, बीवी वेंकटेश, डॉ.तुहिना प्रकाश शर्मा, डॉ.प्रियंका जैन, हेमंत माथुर, डॉ.अभिषेक शर्मा, ओपी सक्सेना, डॉ.नवीन शर्मा, डॉ.जितेंद्र प्रसाद माथुर, परमिला बेदी, पूनम धीरेन्द्र, मोहम्मद अजरुद्दीन, उदयवीर सिंह यादव, अनूप अस्थाना, नागेंद्र माथुर, ईश्वर चंद्र पुरषोत्तमदास, नसीमबानू, रसुलभाई खोखर, सुनील जैन, संजीव कुमार माथुर, पुष्पेंद्र कुमार शर्मा, शुभम भार्गव, मिस रजनी वर्मा, आजाद पटेल (नवाचारी शिक्षक इंदौर), अच्युत उमर्जी, डॉ.रमाकांता, डॉ.रश्मिलता मिश्रा, डॉ.वनिता शर्मा, सावित्री मिश्रा, नीलम शर्मा, ललित पारिख और कई गणमान्य अतिथि उपस्थित होंगे। इस प्रोग्राम का मुख्य आकर्षण कुछ आटिज्म वर्रिएर्स, बाल गृह के बच्चों की गायन, वादन और नृत्य प्रस्तुति होंगी, जिनमे श्रेयान चक्रबर्ती, तनीषा दलाल और ट्रेजर लैंड एजुकेशन के आटिज्म बच्चों की ग्रुप नृत्य प्रस्तुति होगी। इंदौर से नवाचारी शिक्षक आज़ाद पटेल ने सभी सम्मानित होने वाले साथियों को शुभकामनाएं प्रेषित की ।
3/related/default