झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा 20 मई, मंगलवार को राजस्थान प्रदेश के प्रथम परमवीर चक्र विजेता मेजर हवलदार पीरू सिंह जी के 108वें जन्मदिवस पर पीरू सिंह सर्किल स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की गई।
परमवीर चक्र विजेता मेजर हवलदार पीरु सिंह के जन्म दिवस पर अन्नपूर्णा रसोई नगर परिषद मे मंगलवार को प्रातः 9 बजे 50 प्रभुजनों को निशुल्क भोजन भी करवाया गया। कार्यक्रम के प्रायोजक एवं संयोजक लायन डॉ.उम्मेद सिंह शेखावत ने बताया कि भारत मां के इस सपूत का जन्म 20 मई 1918 को ग्राम बेरी में हुआ और 30 वर्ष की आयु में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर भारत भूमि की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। विदित है कि लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वाधान में मेजर हवलदार पीरु सिंह शहीद का जन्म दिवस प्रतिवर्ष नियमित रूप से मनाया जाता है। इस अवसर पर जॉन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़, द्वितीय उपाध्यक्ष योगेश खंडेलिया, एमजेएफ लायन रघुनाथ प्रसाद पोद्दार, लायन सुरेश मोदी, लायन संपत पुरोहित, लायन डॉ.हनुमान सिंह शेखावत, लायन विनीता शर्मा, लायन कैलाश सिंघानिया, लायन महिपाल सिंह, मुन्नी देवी, राहुल जांगिड़, लायन नागरमल जांगिड़, लायन रतन लाल शर्मा, कैलाश चंद्र सिंघानिया, राजेंद्र सिंह भाटी एवं लायन डॉ.उम्मेद सिंह शेखावत सहित अन्यजन उपस्थित थे।