बानसूर (रमाकान्त शर्मा): सरूंड थाना क्षेत्र के चौकी गोरधनपुरा में ऊंट गाड़ी को बचाने के चक्कर में एक कार सामने चल रहे कंटेनर से जा टकराई। हादसे में बानसूर उप जिला अस्पताल में कार्यरत बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.गोकुल चंद की मौत हो गई। सरुंड थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि मृतक डॉ.गोकुल गढा़ला पावटा से कोटपूतली की तरफ आ रहे थे। इस दौरान उनका ड्राइवर गाड़ी चला रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर चौकी गोरधनपुरा के पास करीब दोपहर 3:30 बजे कार के सामने ऊंट गाड़ी आने पर ड्राइवर ने उसे बचाने की कोशिश की। इस दौरान गाड़ी सामने चल रहे कंटेनर से जा टकराई। हादसे में चिकित्सक व ड्राइवर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को कोटपूतली के बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने डॉ.गोकुल गढाला को मृत घोषित कर दिया तो वहीं ड्राइवर का इलाज जारी हैं। बानसूर उप जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ.राजेश यादव ने बताया कि डॉ.गोकुल गढाला अस्पताल में बतौर बाल रोग विशेषज्ञ के तौर पर तीन साल से तैनात थे। मंगलवार को छुट्टी पर थे, वे किसी निजी काम से पावटा से कोटपूतली जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ।
3/related/default