कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में विधायक हंसराज पटेल द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन आगामी 24 मई, शनिवार को किया जायेगा। इस मौके पर शनिवार सायं 04 बजे तिरंगा यात्रा कस्बे के बानसूर रोड़ स्थित अनाज मण्डी परिसर से प्रारम्भ होकर राठौड़ पार्क, कृष्णा टॉकीज, मुख्य चौराहा होते हुये नगर परिषद पार्क में पहुँचकर समाप्त होगी। यात्रा को विधायक हंसराज पटेल हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेगें। तिरंंगा यात्रा में वर्तमान व पूर्व जिला परिषद सदस्य, प्रधान, उप प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, नगर परिषद के वार्ड पार्षद, सरपंचगण, भाजपा के सभी मोर्चा व मंडलों के अध्यक्ष, पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं समेत सैनिक व पूर्व सैनिक एवं आमजन मौजूद रहेगें।
3/related/default