निवाई (लालचंद सैनी): शिवाजी कॉलोनी वार्ड नंबर 18 में स्थित लाखा की ढाणी में करीब दो माह से पेयजल आपूर्ति ठप है जिससे कॉलोनी वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनीवासी शंकर सिंह, मुकेश माली, ओमप्रकाश यादव, सुमित जैन, जगदीश वर्मा, श्रीराम माली, रामअवतार माली, नवल सिंह एवं हरिराम वर्मा ने बताया कि लाखा की ढाणी में करीब दो माह पूर्व गैस लाइन डालने से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिससे करीब दो माह से पेयजल आपूर्ति ठप है। उन्होंने बताया कि उक्त समस्या को लेकर कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी ज्ञापन सौंपकर अवगत करवा चुके हैं लेकिन विभाग द्वारा केवल आश्वासन देकर इतिश्री कर रहा है। उन्होंने बताया कि कॉलोनीवासी भीषण गर्मी के चलते पानी के टैंकर डलवाने के लिए मजबूर है। उन्होंने जलदाय विभाग को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही पेयजल समस्या को दुरुस्त करवाने की मांग की है।
लाखा की ढाणी में दो माह से पेयजल आपूर्ति ठप, कॉलोनीवासी पानी के टैंकर मगवाने लिए मजबूर
By -
May 15, 2025
0
Tags: