बानसूर (रमाकान्त शर्मा): उपखंड के ग्राम ईशरा का बास के टोडावाली माता के मन्दिर में रविवार को पनियाला मोड़ से बडौदामेव निर्माणाधीन हाईवे पर सर्विस रोड़ निर्माण व बबेड़ी मोड़ पर कट बनवाने की मांग को लेकर आस-पास के 50 गाँवों के पंच पटेलों की बैठक हुई। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से सर्विस रोड़ निर्माण व बबड़ी मोड़ पर कट बनवाने की मांग को सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाने का निर्णय लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि सर्विस रोड़ निर्माण व बबड़ी मोड़ पर कट बननें से आस-पास के गाँवों का बड़े शहरों से जुड़ाव हो सकेगा और किसान अपनी उपज को मण्डी तक आसानी से व कम समय में पहुंचा सकेंगे। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे
3/related/default