ककराना (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): चंवरा किशोरपुरा के मोरिंडा धाम के पलटूदास अखाड़े के पंचमुखी बालाजी मंदिर में रविवार को गंगा दशहरे मेले की तैयारियों को लेकर धार्मिक सभा का आयोजन हुआ। महंत रघुनाथ दास महाराज, गुढ़ा सुशीलिया आश्रम के महंत जगदीशानंद महाराज, वृंदावन धाम के दीपक दास महाराज के सानिध्य में मेले पर विभिन्न कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार के लिए तैयार किए गए पोस्टर का विमोचन किया गया। उदयपुरवाटी ऑफिस कानूनगो विजय मील सहित धार्मिक आध्यात्मिक दृष्टिकोण की विचारधारा रखने वाले लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते नजर आएंगे।समाजसेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया कि कमेटी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने मेले पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में प्रत्येक गांव ओर ढाणियों में बसने वाले लोगों को आमंत्रित कर न्यौता दिया है। मेले की शुरुआत 28 मई को कलश यात्रा से होगी। प्रतिदिन दिवाकर महाराज नेमीशारान द्वारा भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा। 4 जून को रात्रि जागरण होगा तथा 5 जून को मेला भरेगा। भंडारे का भी आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष गजराज सिंह चंवरा, डॉ.सावरमल सैनी, गिरदावर जगदीश प्रसाद शर्मा, नाथू राम सैनी, रामनिवास सैनी, राधेश्याम कुमावत, हनुमान गुर्जर भंडारी, शिंभू दयाल सैनी बीज भंडार, राधेश्याम सैनी, पंडित महेश शर्मा, श्रीराम महारानियां, समाजसेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा, मदन सैनी ख़ादरा, बाबूलाल मिस्त्री, राजेश खटाना, धवल कुमार बीछवाल, सांवर मल गुर्जर ककराना, सांवर मल मीणा, मूलचंद सैनी सहित कई भक्त और समिति के लोग मौजूद थे।
3/related/default