जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा कक्षा 10वीं का परिणाम जारी किया। जिसमें महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कावेरी पथ, मानसरोवर ने एक बार फिर परचम लहरा दिया है। हर साल की तरह इस साल भी विद्यालय के विद्यार्थियों ने विद्यालय का नाम बोर्ड परीक्षा में रोशन करते हुए विद्यालय में प्रथम स्थान पर गीतांजली 95.33%, द्वितीय स्थान पर रियांशी चौधरी एवं मीनल सैनी 91.33%, तृतीय स्थान पर प्रतीक्षा गौतम व नवोदित चन्द्रेश 91.00% प्राप्त किया। इस प्रकार विद्यालय में 90% से ऊपर कुल 5 विद्यार्थी रहे। वार्ड पार्षद रामावतार गुप्ता ने विद्यालय की प्रधानाचार्या अनु चौधरी एवं उप प्रधानाचार्य मदन मोहन शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि आपके प्रयास सराहनीय है। इस सत्र में कक्षा 10वीं में कुल 55 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें प्रथम श्रेणी से 48 विद्यार्थी एवं द्वितीय श्रेणी से 7 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। विद्यालय का परिणाम 100% रहा। जैसा कि आपको विदित होगा कि भाजपा सरकार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद करने जा रही थी और अब परिणाम सबके सामने है। यही नहीं विद्यालय के 2 होनहार विद्यार्थी प्रतिष्ठा गौतम एवं नवोदित चन्द्रेश ने विज्ञान विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए, जिसके लिए उनके विषय अध्यापक लक्ष्मण सिंह सीनियर को भी शुभकामनाएं दी एवं सभी उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों एवं उनके विषय अध्यापकों को अच्छे परिणाम हेतु बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
3/related/default