जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): स्वेज फार्म सर्किल पर मध्यप्रदेश के जनजातीय मंत्री विजय शाह द्वारा इंडियन आर्मी की ऑफिसर सोफिया कुरैशी के खिलाफ दिए आपत्तिजनक बयान पर वार्ड 134 के कांग्रेस पार्षद पंडित करण शर्मा ने प्रतीकात्मक पुतला जलाया और विरोध प्रदर्शन किया। इंडियन आर्मी जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद, विजय शाह मुर्दाबाद के जमकर कार्यकर्ताओं ने नारे लगाये। इस अवसर पर एडवोकेट रवि शर्मा, अजय सिंह, अमित शर्मा, अजय वर्मा, श्याम शर्मा, रोहित सिंह, हरीश वर्मा और आशीष, जयंत शर्मा और तरुण मीणा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। पार्षद शर्मा ने कहा कि जिस तरीके से इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया और कर्नल सोफिया की जो भूमिका थी, उसको हम सेल्यूट करते है। भारतीय सेना का दिल से सम्मान करते है, भारतीय सेना का मनोबल ऐसे बयान से कही न कही कमजोर होता है लेकिन मंत्री द्वारा जो बयान दिया वह बेहद निराशाजनक, शर्मनाक है और उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। पार्षद शर्मा ने बताया कि एक लेटर प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीश महोदय को भी देंगे, उसमें विजय शाह को मंत्रीपद से बर्खास्त किया जाए, यह मांग रखी जाएगी।
पार्षद पंडित करण शर्मा ने मध्यप्रदेश के मंत्री का कर्नल सोफिया के खिलाफ दिए गए बयान के बाद जलाया पुतला
By -
May 16, 2025
0
Tags: