कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वाधान में विगत 17 मई से ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर आगामी 28 जून तक निरन्तर जारी रहेगा। यह शिविर बच्चों के लिये ना केवल गर्मियों की छुट्टियों को रचनात्मक ढ़ंग से बिताने का माध्यम है, बल्कि उनकी प्रतिभा, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को निखारने का सुनहरा अवसर भी है। शिविर में डांस, जूड़ो-कराटे, कम्प्यूटर, पेंटिंग, शतरंज, मेहंदी, ब्यूटीशियन, सिलाई, योग व इंग्लिश स्पोकन जैसी रोचक और जीवनोपयोगी गतिविधियों का प्रशिक्षण विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। शिविर का मूल मंत्र प्रतिभा निखारो, आत्मबल बढ़ाओ है। प्रात: 07.30 से 11.30 बजे तक चलने वाले इस शिविर में बच्चों को समय का सदुपयोग करना और अनुशासन में रहना सिखाया जा रहा है। साथ ही स्काउट-गाइड गतिविधियों के साथ-साथ साहसी गतिविधियाँ भी आयोजित होंगी, जो बच्चों को साहस, सेवा और संकल्प का पाठ पढ़ायेंगी। स्थानीय संघ सचिव रामवीर यादव ने बताया कि शिविर में हर रोज स्थानीय भामाशाहों द्वारा पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधायें नि:शुल्क प्रदान की जा रही हैं, जो सेवा भावना का श्रेष्ठ उदाहरण है।
*जो सीखता है, वहीं आगे बढ़ता है*
इस विचार को साकार करता यह शिविर बच्चों को आत्मनिर्भर और हुनरमंद बनाने की दिशा में एक प्रभावशाली पहल है। शिविर सह निदेशक हंसराज यादव ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर जारी है। सीमित सीटों के कारण अभिभावकों से आग्रह है कि वे शीघ्र पंजीकरण करवाकर अपने बच्चों को इस सुनहरे अवसर का हिस्सा बनायें। शिविर संचालक अतुल कुमार आर्य ने बालक-बालिकाओं के अल्पाहार उपलब्ध करवाने पर भामाशाह रेखा यादव सूचना सहायक का आभार प्रकट किया। इस दौरान सीताराम गुप्ता, जयसिंह, पप्पू यादव, दिग्विजय सिंह, देवराज, संदीप जांगिड़, राजकुमार पालीवाल, सुरेंद्र सैनी, रजत सैनी, राहुल सैनी, शबनम, फरीन, बबीत, रामरतन सैन सहित दक्ष प्रशिक्षक उपस्थित रहे।