नवलगढ़ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): कस्बे के राणी सती बालिका विद्यालय भवन को एक बार फिर रातों रात जेसीबी से तोड़ दिया गया। इसको लेकर भाजपा नेता शंकरलाल शर्मा के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर भवन को तोड़े जाने की कार्रवाई पर रोक लगाने व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। शंकरलाल शर्मा ने बताया कि 25 मई 2024 को इस भवन को अवैध रूप से तोडा गया था। स्थानीय लोगों के विरोध के कारण उस समय तोड़फोड़ की कार्रवाई को रोक दिया गया था। अब 26 मई 2025 को रात के अधेरे में एक बार फिर तोड़फोड़ करने का अंजाम दिया गया। शंकर लाल शर्मा ने आरोप लगाया कि ट्रस्ट की इस संपति को नियमों पर ताक पर रखकर बेचा गया है। विक्रय पत्र में केवल वेलफेयर सोसायटी का नाम ही दर्शाया गया है, जिससे ट्रस्ट की पारदर्शिता और वैधता पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि विधालय से जुड़े कई प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। ज्ञापन में भवन को तत्काल प्रभाव से तोड़ने पर रोक लगाने, विक्रय पत्र को निरस्त करने के साथ ही दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में रमेश दिक्षित, नंदलाल नायक, मोनू रूपदास आदि मौजूद थे।
3/related/default