झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 में कक्षा 10 में 95% अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले झुंझुनूं शहर के मेधावी छात्र-छात्राओं का विप्र समाज के पदाधिकारियों द्वारा उनके घर पर जाकर छात्र-छात्राओं के परिजनों के साथ उनका माल्यार्पण कर एवम् मिठाई खिलाकर अभिनंदन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। गौड़ ब्राह्मण महासभा के महामंत्री शिवचरण पुरोहित एवं सुरेंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य ने बताया कि समाज के पदाधिकारियों ने बैठक आयोजित कर यह तय किया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा के कक्षा 10 के घोषित परिणाम में जिन छात्र-छात्राओं ने 95% एवं उससे अधिक अंक अर्जित किए है, उनको उनके निवास स्थान पर जाकर उनके परिवार के साथ सम्मानित किया जावे, जिससे छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन हो। इसी क्रम में गौड़ ब्राह्मण महासभा झुंझुनूं जिले के अध्यक्ष पवन शर्मा देरवाला, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप शर्मा अलसीसर, महामंत्री शिवचरण पुरोहित, जिला मंत्री सुरेंद्र शर्मा प्रिंसिपल, एडवोकेट अनुपम शर्मा, सुरेंद्र शर्मा भीमसरिया, रामोतार शर्मा की टीम द्वारा क्रमश:आर्यन शर्मा 97.33%, ईशान शर्मा 96.83%, गारवेक्षी पुरोहित 96.17%, वैष्णवी जोशी 95.67% तथा गार्गी शर्मा 95.50% का माल्यार्पण कर एवम् मुंह मीठा कर अभिनंदन किया तथा सबको उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ आशीर्वाद दिया।
कल 99.5% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा अनन्या, डिम्पल का अभिनंदन भी उनके निवास स्थान पर जाकर किया गया था।
समाज द्वारा यह भी तय किया गया कि भविष्य में आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में 90% एवम् उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विप्र समाज के सभी छात्र, छात्राओं को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।