डॉ.कमला बेनीवाल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा व निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर संपन्न

AYUSH ANTIMA
By -
0

शाहपुरा (श्रीराम इंदौरिया): पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ नेत्री डॉ.कमला बेनीवाल की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रीमती कमला बेनीवाल ट्रस्ट द्वारा उप जिला चिकित्सालय, शाहपुरा में श्रद्धांजलि सभा एवं निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और चिकित्सा विशेषज्ञों की भागीदारी रही। पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल ने श्रद्धांजलि सभा में कहा कि डॉ.कमला बेनीवाल ने नारी सशक्तिकरण, किसानों के हक और पारदर्शी प्रशासन को हमेशा प्राथमिकता दी। यह शिविर उन्हीं के आदर्शों की प्रेरणा से आयोजित हुआ है।
नेम सिंह सेपट, प्रदेश प्रवक्ता, राजस्थान किसान परिषद ने कहा कि हम उनके पदचिह्नों पर चलते हुए सेवा और समर्पण को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

*प्रमुख चिकित्सक एवं सेवादल*

* डॉ.कुलदीप गोदारा: नेत्र विशेषज्ञ, भरतपुर

* डॉ.अभिषेक जाखड़: नेत्र विशेषज्ञ, जयपुर

* डॉ.विपिन शर्मा: समन्वयक

* डॉ.कमलेश सैनी: चिकित्सा अधिकारी

*अन्य सहयोगी चिकित्सक व स्टाफ: उपस्थित गणमान्य एवं प्रतिनिधिगण*

* बंशीधर सैनी: अध्यक्ष, नगर पालिका, शाहपुरा

* मंजू सैनी: पूर्व प्रधान, पंचायत समिति, शाहपुरा

* रामचंद्र जी: अध्यक्ष, सरपंच संघ

* हरफूल जाट: अध्यक्ष, नगर पालिका, खेजरोली

* राम सिंह रोलानिया: सरपंच, काठ ग्राम पंचायत

* रामचंद्र जी: सरपंच, देवन

* राजेंद्र प्रसाद: सरपंच, गोविंदपुरा

* वेद प्रकाश: सरपंच, खेदार

* लालचंद: पार्षद, नगर पालिका

* हंसराज मीणा: पूर्व जिला परिषद सदस्य

* राजेश मंडोर, रामगोपाल यादव, सुरेंद्र शर्मा, युवा नेता

* कैलाश जाट: पूर्व पंचायत समिति सदस्य

* पुनीत बजेरिया: पार्षद

* सुगलचंद जाट: पूर्व सरपंच

* घनश्याम शर्मा: पूर्व प्रधान प्रतिनिधि

* मदन ददरवाल: पूर्व डायरेक्टर, क्रय-विक्रय सहकारी समिति

* अशोक व्यास: सरपंच प्रतिनिधि, नयावास

* रामेश्वर जाट, प्रहलाद दरवाल: वरिष्ठ कार्यकर्ता

* देवानंद जी: सरपंच प्रतिनिधि, शिवसिंहपुरा

* रामावतार मौर्य: नयावास

* कजोड़ मौर्य: निवास

* एडवोकेट परशुराम जिंजवादिया: पूर्व पंचायत समिति सदस्य, शाहपुरा

सैकड़ों कार्यकर्ताओं व हजारों मरीजों की उपस्थिति में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मरीजों को निःशुल्क जांच, लेंस प्रत्यारोपण एवं दवाएं उपलब्ध कराई गईं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!