कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया। यहाँ के राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय में समस्त नर्सेज स्टॉफ की उपस्थिति में नर्सेज प्रोफेशन की जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइट इंगल की प्रतिमा पर माल्र्यापण एवं पुष्प अर्पित कर अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया। कार्यवाहक पीएमओ डॉ.नरेश छिपी ने सभी को नर्सेज दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि मरीजों की सेवा ही हमारा धर्म है, हमें हमेशा नि:स्वार्थ भाव से एक सच्चे नर्सिंग अधिकारी के कर्तव्यों का पालन करना चाहिये। नर्सिंग अधीक्षक पूरण सिंह शेखावत ने फ्लोरेंस नाइट इंगल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुये कहा कि यह अंतराष्ट्रीय नर्सेज दिवस फ्लोरेंस नाइट इंगल नर्सेज प्रोफेशन की जन्मदात्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिनका जन्म 1820 में एक धनाढ्य परिवार में हुआ था। जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूर्ण होने पर उस दौरान चल रहे क्रीमियन युद्ध के दौरान ब्रिटिश और मित्र सैनिकों की नि:स्वार्थ माता-पिता के विरोध के बावजूद स्वयं की मर्जी से घायल मरीजों की सेवा के लिये तुर्की गई। जहां रात भर जग कर कैंडल की रोशनी में मरीजों की सेवा की। जिससे इनको लेडी विद द लैंप भी कहा जाता है। 1850 के दशक में इन्होंने नर्सिंग का प्रशिक्षण लिया और 1853 में पेरिस में मारसी बहिनों के साथ नर्सिंग का अतिरिक्त प्रशिक्षण लिया। जिससे 1874 में एक नर्सेज प्रोफेशन का जन्म हुआ, जो आज चिकित्सा जगत की रीढ़ है। इस दौरान राजाराम यादव, बलबीर यादव, बाबूलाल नैनावत, सुरेश कुमार, रमाकांत यादव, जयदयाल यादव, मनोज कुमार शर्मा, उमेश चंद्र वर्मा, गजानंद सिंह तंवर, जयराम यादव आदि नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे। इसी प्रकार यहाँ के नागाजी की गौर स्थित राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार को राजस्थान राज्य संयुक्त नर्सेज एशोसिएशन के कोटपूतली-बहरोड़ जिलाध्यक्ष एसएनओ लालचन्द यादव के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया। यादव ने सभी नर्सिंगकर्मियों से नि:स्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करने की बात कही।
3/related/default