पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): सन् 1929 में स्थापित बिरला एज्यूकेशन ट्रस्ट, पिलानी आज विश्व-विख्यात अंग्रेजी माध्यम, सीबीएसई से संबद्ध, चार आवासीय एवं दो गैर आवासीय विद्यालयों का समूह है। बिरला पब्लिक स्कूल, बिरला बालिका विद्यापीठ, बिरला स्कूल एवं बिरला शिशु विहार पिलानी में स्थित हैं, बिरला पब्लिक स्कूल, किशनगढ, अजमेर तथा बिरला पब्लिक स्कूल, गंगानगर में स्थित है। वर्तमान में ट्रस्ट की गतिविधियों का कुशल नेतृत्व एवं संचालन सुदर्शन कुमार एवं सिद्धार्थ बिरला कर रहे हैं।
14 मई 2025 को बिरला एज्यूकेशन ट्रस्ट, पिलानी के तत्वावधान में प्रिंसिपल्स प्रेस मीट का आयोजन किया गया। यह प्रेस मीट केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली द्वारा 13 मई 2025 को घोषित कक्षा बारहवीं एवं दसवीं के परीक्षा परिणामों के बारे में की आयोजित गई। बिरला एज्यूकेशन ट्रस्ट, पिलानी के निदेशक, मेजर जनरल एसएस नायर ने बताया कि सीबीएसई से संबद्ध बिरला एज्यूकेशन ट्रस्ट, पिलानी द्वारा संचालित विद्यालयों के कक्षा बारहवीं एवं दसवीं के परीक्षा परिणाम सर्वोत्कृष्ट रहे हैं। इसके अतिरिक्त सभी प्राचार्य ने अपने-अपने विद्यालयों के परीक्षा परिणामों के बारे में बताया। विगत् वर्षों की भांति इस वर्ष भी बिरला एज्युकेशन ट्रस्ट, पिलानी द्वारा संचालित सभी विद्यालयों ने सीबीएसई 2024-2025 परीक्षा परिणाम में नवीन मानक स्थापित किये हैं। बिरला स्कूल पिलानी की कक्षा बारहवीं की छात्रा मुस्कान धायल ह्यूमनीटिज संकाय में 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संपूर्ण झुन्झुनूं जिले में प्रथम स्थान पर रह कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। बिरला पब्लिक स्कूल, पिलानी की प्राचार्या श्रीमती काजल मारवाह ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय के 94 छात्रों ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा बारहवीं की परीक्षा दी थी, जिसमें विद्यालय के 87 छात्रों ने प्रथम श्रेणी तथा 2 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। विज्ञान संकाय में प्रियांशु माहेश्वरी ने 98.20 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में हर्षित गोयल ने 97.60 प्रतिशत तथा ह्यूमनीटिज संकाय में अम्बर कुमार ने 89.60 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में विद्यालय के 140 छात्रों ने इस वर्ष केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा दसवीं की परीक्षा दी थी। इस वर्ष विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा है। कृष्णा श्यामसुखा एवं वत्सल जांगिड़ ने 94.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बिरला बालिका विद्यापीठ प्राचार्या अचला वर्मा ने बताया कि बिरला बालिका विद्यापीठ की छात्राओं का परीक्षा परिणाम अभूतपूर्व रहा। 108 छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित हुई, जिसमें विद्यालय की 107 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। इरा सिंह चौधरी ने विज्ञान संकाय में 98.20 प्रतिशत, चित्रा झुरिया ने वाणिज्य संकाय में 96.80 प्रतिशत तथा गौरी मांजू ने ह्यूमनीटिज संकाय में 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में विद्यालय की 118 छात्राओं ने इस वर्ष केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा दसवीं की परीक्षा दी। जिसमें विद्यालय की 117 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। इस वर्ष विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा है। नव्या थालौर ने 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बिरला स्कूल पिलानी के प्राचार्य धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय के 129 छात्र/छात्राओं ने कक्षा बारहवीं की परीक्षा दी थी। जिसमें विद्यालय के 125 छात्र/छात्राओं ने प्रथम श्रेणी तथा 2 ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। ह्यूमनीटिज संकाय में कुमारी मुस्कान ने 99.20, विज्ञान संकाय में अंकुश शर्मा ने 97.00 प्रतिशत तथा वाणिज्य संकाय में शिव अग्रवाल ने 96.40 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बिरला स्कूल पिलानी कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम भी अति उत्तम रहे हैं। इस वर्ष विद्यालय के 204 छात्रों ने कक्षा दसवीं की परीक्षा दी थी। जिसमें विद्यालय के 182 छात्र/छात्राओं ने प्रथम श्रेणी तथा 21 ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय की छात्रा निशा ने 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बिरला शिशु विहार, पिलानी के प्राचार्य पवन वशिष्ठ ने बताया कि विद्यालय के 59 छात्र/छात्राओं ने इस वर्ष कक्षा बारहवीं की परीक्षा दी थी। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। कुमारी शिक्षा सिंह ने विज्ञान संकाय में 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में विद्यालय के 103 छात्र/छात्राओं ने इस वर्ष कक्षा दसवीं की परीक्षा दी थी। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। बिरला शिशु विहार की छात्र मयंक यादव एवं छात्रा पाखी पूनिया ने 97 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बिरला पब्लिक स्कूल, किशनगढ़ के प्राचार्य सौरभ गुहा ने बताया कि इस बार बिरला पब्लिक स्कूल, किशनगढ़ का परीक्षा परिणाम सर्वोत्तम एवं शत्-प्रतिशत् रहा। इस वर्ष विद्यालय के 37 छात्र/छात्राओं ने कक्षा बारहवीं की परीक्षा दी थी। जिसमें विद्यालय के 36 छात्र/छात्राओं ने प्रथम श्रेणी तथा 1 ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की हर्षवर्धन खेतान ने विज्ञान संकाय में 93.20 प्रतिशत, आर्थिक साबू ने वाणिज्य संकाय में 96.20 प्रतिशत व ह्यूमिनिटीज संकाय में योगेश कुमार ने 93.80 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में विद्यालय के 47 विद्यार्थियों ने इस वर्ष कक्षा दसवीं की परीक्षा दी थी। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। जिसमें विद्यालय के 42 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी तथा 5 ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। छात्र अवि सोलंकी ने 95.60 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बिरला पब्लिक स्कूल, गंगानगर के प्राचार्य, डॉ.नितेश कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। इस वर्ष विद्यालय के 14 छात्र/छात्राओं ने कक्षा बारहवीं की परीक्षा दी थी । जिसमें विद्यालय के 14 छात्र/छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। अमानत सिंह ने वाणिज्य संकाय में 86.20 प्रतिशत व ह्यूमिनिटीज संकाय में रिद्धिमा रिणवा ने 97.00 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में विद्यालय के 36 विद्यार्थियों ने इस वर्ष कक्षा दसवीं की परीक्षा दी थी। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। विद्यालय के 36 विद्यार्थियों में से 33 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी तथा 3 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुये। छात्र गतिक बंसल ने 97.60 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान स्थान प्राप्त किया। मेजर जनरल एसएस नायर, निदेशक, बीईटी, डॉ.घनश्याम सिंह गौड़ उपनिदेशक (वित्त), बीईटी एवं सभी विद्यालयों के प्राचार्य महोदय ने समस्त छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, एवं शिक्षकगणों जिनके अथक परिश्रम के कारण इतना अच्छा परीक्षा परिणाम रहा, उन्हें हार्दिक बधाई दी। अंत में मेजर जनरल एसएस नायर, निदेशक, बीईटी ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रेसवार्ता में डॉ.मनोज जांगिड़, चंद्रशेखर राठौड़, सुरेश सैनी, सीमा सिन्हा, विनोद कड़वासरा, स्तुति तंवर, सम्पत सिंह, कपिल शर्मा, जकतार सिंह, एसपी आनंद, एस के बराल और सभी मीडियाकर्मी उपस्थित थे।