सपने देखिये और उन्हें पूरा करने का साहस जगाइये: राधा पटेल

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वाधान में 17 मई से 28 जून तक आयोजित किये जा रहे ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर का गुरूवार को शुभारम्भ उल्लासपूर्वक हुआ। इस मौके पर प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था, कहीं चित्र बन रहे थे, कहीं देशभक्ति गीत गूंज रहे थे, तो कहीं अनुशासन की मिशाल पेश करती ड्रिल की टुकडिय़ां बच्चों के उज्जवल भविष्य की झलक दिखा रही थी। गुरूवार को शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्रीमती राधा देवी पटेल ने किया। उन्होंने बालको को सम्बोधित करते हुये कहा कि यदि आप अभी से कौशल सीखने की आदत डाल लेंगे तो कल दुनिया आपके हुनर की मिशाल देगी। सपने देखिये और उन्हें पूरा करने का साहस जगाइये। विशिष्ठ अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह यादव, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भागीरथ सिंह मीणा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दयाराम चौरडिय़ा रहे। जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह यादव ने कहा कि स्काउट-गाइड का यह शिविर केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि जीवन निर्माण की प्रयोगशाला है। यह मंच आपको नेतृत्व, अनुशासन और सेवा का वास्तविक अर्थ सिखाता है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भागीरथ सिंह मीणा ने बच्चों को प्रेरित करते हुये कहा कि आज जो समय आप अपने व्यक्तित्व विकास में लगा रहे हैं, वहीं कल आपको समाज का उदाहरण बना देगा। शिविर में बच्चों को चित्रकला, शिल्पकला, संगीत, प्राथमिक चिकित्सा, योग, खेलकूद, मेहंदी, ब्यूटीशियन, शतरंज, कंप्यूटर, इंग्लिश स्पोकन, जूड़ो कराटे एवं टीम वर्क जैसे विषयों का अभ्यास कराया जा रहा है जो ना केवल उनकी अभिरुचियों को निखारता है बल्कि जीवन कौशल भी विकसित करता है। संचालन प्रधानाचार्य हंसराज यादव ने किया। शिविर का प्रतिवेदन स्थानीय संघ के एडीसी गाइड मनोरमा यादव ने प्रस्तुत किया। शिविर में 11 अभिरुचियों में 86 बालिकाएं और 67 बालकों सहित कुल 153 संभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इनमें 32 विद्यालयों एवं महाविद्यालय के बालक-बालिका है। इससे पूर्व अतिथियों का स्कार्फ पहनाकर, माला और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का प्रत्येक क्षण बच्चों के आत्मबल और आत्मविश्वास को मजबूत करता दिखा। आभार प्रदर्शन अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दयाराम चौरडिय़ा ने किया। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों का स्काउट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। वहीं अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण भी किया गया। सचिव रामबीर यादव ने बताया कि कार्यक्रम में नृत्य अभिरुचि का प्रदर्शन किया गया एवं संभागी यशस्वी सैनी द्वारा शिविर की उपलब्धियों के बारे में बताया गया। इस दौरान शिविर संचालक अतुल कुमार आर्य, उपनिदेशक तकनीकी शिक्षा जीत सिंह, घनश्याम शर्मा, टेकचंद टेलर, पप्पू यादव, हरसहाय गुर्जर, एएलटी सीताराम गुप्ता, संदीप जांगिड़, देवराज कुमावत, राजकुमार, जयसिंह, रामरतन, दिग्विजय सिंह सहित दक्ष प्रशिक्षक और रोवर रेंजर उपस्थित रहे। शिविर के समस्त संभागियों के जलपान एवं अल्पाहार की व्यवस्था जीत सिंह यादव उपनिदेशक तकनीकी शिक्षा के द्वारा की गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!