उदयपुर/डूंगरपुर (श्रीराम इंदौरिया): पुलिस विभाग एवं यूनिसेफ राजस्थान द्वारा आयोजित समारोह उदयपुर रिजर्व पुलिस लाईन सभागार में पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीणा के निर्देशन में आयोजित हुआ। अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रतनू एवं विशिष्ट अतिथि एएसपी हितेश मेहता रहे। जिसके पश्चात सुरक्षा सखी एवं राजस्थान की प्रथम महिला पुलिस मित्र सुश्री जिज्ञासा वैरागी/महंत गोपालदास वैरागी निवासी राजपुर को बाल एवं महिला संरक्षण एवं आमजन को जागरूकता में उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए प्रशंसा पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कम उम्र में समाज सेवा एवं आमजन को जागरूक करने के निःस्वार्थ भाव से कार्यों को देखकर पुलिस प्रशासन एवं यूनिसेफ़ द्वारा जिज्ञासा के साथ ही प्रत्येक जिले से उत्कृष्ट कार्य करने वाली सभी 35 सुरक्षा सखियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया तथा इसी प्रकार से सामाजिक गतिविधियों में सहयोग के लिए प्रेरित किया। इस मोके पर सुश्री जिज्ञासा वैरागी ने बताया की प्रथम लोकडाउन के बाद से ही डूंगरपुर में सुरक्षा सखी एवं महिला पुलिस मित्र के रूप में नित्य निरंतर निःस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दें रही है। समय समय पर यातायात सुरक्षा, नशावृति की रोकथाम, बाल विवाह रोकथाम, बाल एवं महिला संरक्षण जैसे विषयों पर जागरूकता जैसे कई कार्यो में अपना कार्य कर रही है। उदयपुर सम्भाग स्तरीय कार्यशाला में कुल 35 सुरक्षा सखियों का सम्मान किया गया। जिसमे डूंगरपुर से सुरक्षा सखी-जिज्ञासा वैरागी, कुसुमलता दोषी, अचला वसीटा, कविता शर्मा, रश्मि आहारी को सम्मानित किया गया।
सुरक्षा सखी एवं राजस्थान की पहली महिला पुलिस मित्र सुश्री जिज्ञासा वैरागी का संभागीय स्तर पर सम्मान
By -
May 15, 2025
0
Tags: