झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राजस्थान मृत सरकारी कर्मचारियों/मृत रक्षा कार्मिक/सशस्त्र बल कार्मिकों के आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति नियम, 1996 के तहत कनिष्ठ सहायक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान कार्मिकों को तीन वर्ष के भीतर कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा (अंग्रेजी /हिन्दी) उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा आगामी माह जून, 2025 में आयोजित करवाई जानी प्रस्तावित है। अति.जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य ने बताया कि जिन कनिष्ठ सहायकों ने कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है और नियुक्ति अवधि से तीन वर्ष का समय पूर्ण नहीं हुआ है, वे अपने कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा आवेदन पत्र (मय कार्मिक के सेवापुस्तिका के प्रथम पृष्ठ एवं प्रथम ज्वाइनिंग रिपोर्ट की कॉपी) निर्धारित प्रारूप में 09 जून 2025 तक जिला कलेक्टर कार्यालय में जमा करवा सकते है। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं दिशा निर्देश विभाग की वेबसाईट jhunjhunu.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
3/related/default