पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): बिरला स्कूल, पिलानी ने एक बार फिर उत्कृष्ट शैक्षणिक योग्यता का परिचय देते हुए 12वीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत दर्ज किया है। कुल 131 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 127 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की। विद्यालय के 21 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक अर्जित किए, जबकि 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 81 रही। यह परिणाम विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था का सशक्त प्रमाण है। विद्यालय के परीक्षा प्रभारी राजीव माहेश्वरी ने बताया कि कला वर्ग में मुस्कान ने 99.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग में अकुंश शर्मा ने 97% अंक हासिल किए। वाणिज्य वर्ग में शिव अग्रवाल ने 96.4% अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विद्यालय के प्राचार्य धीरेंद्र सिंह तथा प्रधानाध्यापक एसपी आनंद (डे विंग सीनियर) ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने विश्वास जताया कि विद्यार्थी भविष्य में भी इसी प्रकार सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगे।