अलवर (ब्यूरो): कठूमर से विधायक रमेश खींची की माताजी का निधन हो गया। खींची की माताजी कौशल्या देवी ने 96 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। कौशल्या देवी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई है। विधायक खींची की माताजी की अंतिम यात्रा में एक बहुत बड़ा हुजूम दिखाई पड़ा, जिसमें न केवल क्षेत्र से बल्कि क्षेत्र के बाहर के भी लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए। खेड़ली के समीपवर्ती गांव अखेगढ़ मे अंतिम संस्कार हुआ।
*घर से चकडोल सजाकर निकाली शवयात्रा*
कठूमर विधानसभा क्षेत्र के सरपंचों, जनप्रतिनिधियों तथा सरकारी अधिकारियों सहित सैकड़ों लोग अंतिम संस्कार में भाग लेने पहुंचे। सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी तथा अन्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। विधायक रमेश खींची ने ज्येष्ठ पुत्र होने के नाते अपनी मां को मुखाग्नि दी एवं नम आंखों से अपनी मां को विदाई दी।
कौशल्या देवी विधायक रमेश खींची सहित चार पुत्र, दो पुत्रियां तथा भरा पूरा परिवार को अपने पीछे छोड़ गयी है। कुछ दिन से अस्वस्थ चल रही थी विधायक रमेश खींची की मां।