जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एंड ग्रामोथान (SKIT), जयपुर के प्रबंधन अध्ययन विभाग द्वारा आयोजित 5 दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) “डिमिस्टिफाइंग पर्सनल फाइनेंस: हाउ टू थिंक एंड इनवेस्ट लाइक अ प्रो” का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम 19 मई से 23 मई 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शिक्षकों को व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन और निवेश की रणनीतियों से अवगत कराना है। कार्यक्रम का स्वागत भाषण प्रोफेसर ओना लडीवाल, विभागाध्यक्ष, प्रबंधन अध्ययन विभाग द्वारा दिया गया। उन्होंने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान समय में वित्तीय साक्षरता प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है, विशेषकर शिक्षकों के लिए जो समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम संयोजक डॉ.अजय वर्मा ने FDP के उद्देश्यों, विषयवस्तु और अपेक्षित परिणामों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम समन्वयक डॉ.अतुल गुप्ता एवं तरुण शर्मा ने आयोजन की संचालन व्यवस्था को कुशलतापूर्वक निभाया।
प्रथम दिन का सत्र “डिकोडिंग द फंडामेंटल्स ऑफ पर्सनल फाइनेंस” विषय पर केंद्रित रहा। मुख्य वक्ता डॉ.सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, जॉइंट-डीन, ऑफिस फॉर इंटरनेशनल अफेयर्स, स्कूल ऑफ बिजनेस, मोदी यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, लक्ष्मणगढ़ ने प्रतिभागियों को वित्तीय निर्णय लेने की प्रक्रिया, बजट बनाना, बचत की योजनाएं और स्मार्ट इन्वेस्टमेंट से जुड़े पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। सत्र अत्यंत संवादात्मक और ज्ञानवर्धक रहा, जिसमें देशभर के विभिन्न संस्थानों से जुड़े शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने विषय की प्रस्तुति को अत्यंत व्यावहारिक और प्रेरणादायक बताया।
FDP के आगामी सत्रों में म्यूचुअल फंड्स, शेयर बाज़ार की समझ, टैक्स प्लानिंग, रिटायरमेंट योजनाएं और वित्तीय स्वतंत्रता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। यह 5 दिवसीय FDP कार्यक्रम 23 मई 2025 को समापन सत्र के साथ पूर्ण होगा।