सौ साल से कायम हैं नृसिंह-वराह लीला की सवारी: चांदपोल में नृसिंह लीला महोत्सव 22 को

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर: नींदड़ रावजी का रास्ता चांदपोल बाजार स्थित मंदिर श्री नृसिंह जी का पाटोत्सव शनिवार, 24 मई को सुबह नौ बजे से मनाया जाएगा। इससे पूर्व गुरुवार, 22 मई को शाम छह बजे से नृसिंह लीला और शुक्रवार, 23 मई को शाम छह बजे से वराह लीला होगी। मंदिर श्री नृसिंह जी अग्रवाल पंचायत समिति के अध्यक्ष चेतन अग्रवाल और मंत्री कैलाश चंद अग्रवाल ने बताया कि भगवान नृसिंह और वराह अवतार की झांकी के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में भक्त आते हैं। भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए नृसिंह भगवान का खंभे से प्रकट होकर हिरण्यकश्यप का उद्धार करने की सजीव झांकी आकर्षण का केन्द्र रहेगी। वहीं दूसरे दिन वराह भगवान द्वारा पृथ्वी को पाताल लोक से बाहर लाने की सजीव झांकी का दर्शन कर श्रद्धालु स्वयं को कृतार्थ महसूस करेंगे। इस मौके पर मंदिर परिसर को रंगीन रोशनी और बांदरवाल से सजाया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक मनोज अग्रवाल और राधा गोविंद अग्रवाल ने बताया कि शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक लीला महोत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालु साक्षी बनेंगे। समिति के संरक्षक रतन लाल अग्रवाल और रामेश्वर चौधरी की अगुवाई में मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, सांस्कृतिक मंत्री जुगल अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारी आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। मंदिर में दोनों लीला करीब 100 वर्ष से हो रही है। मंदिर पुजारी रामसहाय के वंशज पंकज शर्मा, जयंत शर्मा, गौरव शर्मा नृसिंह भगवान और वराह अवतार की झांकी की परम्परा को जीवित रखे हुए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!