कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कस्बे के ढाणी इटली वार्ड नंबर 2 और 3 के वार्डवासियो ने क्षेत्र में लंबे समय से बनी जलभराव की समस्या को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि पिछले 9 वर्षों से गंदे पानी की निकासी नहीं होने के कारण मोहल्ले में गंदा पानी जमा हो रहा है, जिससे मौसमी बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।ज्ञापन में कहा गया है कि जलभराव के कारण न सिर्फ आमजन का आवागमन बाधित हो गया है, बल्कि बच्चों के स्कूल जाने में भी परेशानी हो रही है। कई बार नगर परिषद और प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। विशेष रूप से बताया गया कि वर्ष 2019 में भी इसी प्रकार की स्थिति उत्पन्न हुई थी और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था।स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि महेश कुमार सैनी के नेतृत्व में सौंपे गए। इस ज्ञापन में मांग की गई है कि तत्काल प्रभाव से जल निकासी की व्यवस्था करवाई जाए। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि बिजली विभाग को कई बार सूचित करने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ है। निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे। इस ज्ञापन पर क्षेत्र के कई नागरिकों ने हस्ताक्षर कर समर्थन जताया है। इस मौके पर मुकेश सैनी, दिनेश सैनी, पूरण सैनी, हरिराम सैनी, मुरलीधर सैनी, पार्षद रामेश्वर सैनी, पूर्व रामचंद्र सैनी, भीखाराम सैनी, घनश्याम सैनी आदि लोग मौजूद रहे।
वार्ड नंबर 2 व 3 के वार्डवासियो ने जलभराव को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, संक्रमण फैलने की जताई आशंका
By -
May 26, 2025
0
Tags: