निवाई (लालचंद सैनी): बरोनी थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन व वांछित अपराधियों के धर पकड़ अभियान के तहत 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बरोनी थानाधिकारी बृजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में चल रहे अपराधियों के धर पकड़ अभियान के तहत पुलिस ने गैर सॉयल धारा 170 में 8 आरोपियों, गिरफ्तारी वारंटी में 4 आरोपियों, एक स्थाई वारंटी, एक आबकारी अधिनियम में वांछित आरोपी व एक हत्या के प्रयास के मामले का आरोपी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि बीएनएसएस में मनोज मीणा निवासी ढेकला जिला सवाई माधेपुर, सुनिल बैरवा निवासी हाडीखुर्द, जितेन्द्र बैरवा निवासी हरचन्देडा थाना सदर टोंक, रामेश्वर जाट निवासी जौंला, सुखलाल मीणा निवासी ढूसरी, सूरज जाट निवासी जौंला, पप्पूलाल गुर्जर व महावीर प्रसाद गुर्जर निवासी दोताना को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार स्थाई वारंटी दीपक उर्फ दीपचन्द वर्मा निवासी बगडी, आबकारी अधिनियम में वांछित आरोपी रामस्वरूप मीणा निवासी निवाई व हत्या के प्रयास में आरोपी शिवजीलाल मीणा निवासी भंवर सागर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी वारंटी बुद्धराज गुर्जर निवासी मोटूका, बद्री लाल जाट निवासी बगडी, बन्नालाल बैरवा निवासी नला व सांवरमल बैरवा निवासी अनवर खेडा थाना बरोनी को गिरफ्तार किया है।
3/related/default