श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारू): 144वे श्रीडूंगरगढ़ स्थापना दिवस के रंगारंग समारोह का आनन्द लेने उमड़े नगरवासी। सबसे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया। मुख्य बाजार बस स्टैंड के पास आयोजित भव्य कार्यक्रम का लाईव भी प्रसारित किया गया। कलाकार छोटू सिंह रावणा बाड़मेर, राकेश प्रजापत, राहुल चक्रधारी एण्ड पार्टी दिल्ली, हनुमान कुदाल श्रीडूंगरगढ़ ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी। उपस्थितजनो ने खूब तालियां बजाकर कलाकारो का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का बहुत ही शानदार संचालन स्थापना दिवस समारोह समिति के शिक्षाविद् ओमप्रकाश गांधी तथा चन्दन सिंह ने किया। सबसे प्रथम हनुमान कुदाल ने अपनी बहुत ही शानदार प्रस्तुतियां गणेश वंदना, धरती धोरा की प्रस्तुतियां दी तथा श्रीडूंगरगढ़ को श्रीडूंगरगढ़ ही बोलने का विशेष आग्रह किया। राहुल चक्रधारी पार्टी ने अघोरी नृत्य की प्रस्तुति दी। छोटू सिंह ने अपने भजनों में राजस्थानी लोकगीतों एवं देशभक्ति के गणों से उपस्थित जन समुदाय को झूमने से मजबूर हो गया। विधायक ताराचंद सारस्वत की भी हार्दिक इच्छा रही कि श्रीडूंगरगढ़ स्थापना दिवस अवश्य मनाया जाये। इस अवसर पर विशेष अतिथि श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, रामगोपाल सुथार, विश्वकर्मा कोशल विकास बोर्ड अध्यक्ष भाई संतोष सागर, गत वर्ष के कार्यक्रम के भामाशाह विनोद गिरी गुसाई, युवा मोर्चा अध्यक्ष तथा समाजसेवी विनोद गुरावा, नगर पालिका मंडल अध्यक्ष मानमल शर्मा, अधिशासी अधिकारी अविनाश शर्मा, थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी व अतिथियों का सम्मान किया गया। इस समारोह मे जनप्रतिनिधि व अन्यजनों का सेलाब उमड़ पड़ा। इस भव्य समारोह में श्रीडूंगरगढ़ स्थापना समारोह समिति के मनोज डागा ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ स्थापना समिति का प्रत्येक कार्यकर्ता ने इस भव्य समारोह में अपनी सेवाएं तन, मन, धन से व्यवस्था संभालने में लगा हुआ है। नगर पालिका मंडल श्रीडूंगरगढ़ द्वारा 144वां श्रीडूंगरगढ़ स्थापना दिवस समारोह करने का प्रथम आयोजन था। उपस्थित सभी जनो ने 144वां श्रीडूंगरगढ़ स्थापना दिवस मनाने पर बहुत सराहना की। जन समुदाय ने अधिशासी अधिकारी अविनाश शर्मा की भी बहुत प्रशंसा की।नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ मे जबसे अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा आये है, लोगों की भावनाओं अनुसार बहुत ही अच्छे विकास कार्य हो रहे हैं। हरीश गुजर ने सफाई कर्मियों को साथ लेकर बहुत अच्छी सफाई कराई। पूरे समारोह में पुलिसकर्मी तथा स्थापना दिवस समारोह समिति के कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी निभाते रहे।
नगर पालिका मंडल श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आयोजित 144वां श्रीडूंगरगढ़ स्थापना दिवस समारोह मे ख्याति प्राप्त कलाकारों ने दी अपनी शानदार प्रस्तुतियां
By -
May 27, 2025
0
Tags: