जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): मालवीय नगर विधानसभा के वार्ड 138 के गौतम नगर में कई वर्षों से आ रही सीवरेज की समस्या के निवारण हेतु संपूर्ण क्षेत्र में नई सीवरेज लाइन डालने के कार्य का मालवीय नगर विधायक एवं पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ एवं स्थानीय पार्षद साहिबा श्रीमती ममता यादव के कर कमलो द्वारा उद्घाटन किया गया। इसमें संपूर्ण क्षेत्र में सीवरेज लाइन व नालों का निर्माण एवं सीसी रोड का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड के सम्माननीय नागरिकगण उपस्थित रहे। जिसमें एसएसबीसी ग्रुप के फाउंडर मदन यादव, नटवर कुमावत, रामलाल सिवाल (पूर्व अध्यक्ष), चिरंजीलाल चांवरिया (सलाहकार), गुलाब बेनीवाल, प्रभात तमोली, कालू तमोली, राजेंद्र पटूना, रमेश, लालचंद, घनश्याम, कैलाश उमरवाल, मुकेश टांक, राम प्रसाद पटूना, कालू पंवार, प्रदीप बेनीवाल, मनोहर बेनीवाल, महेंद्र तमोली, बंटी सारसर, महेंद्र तेजी, विक्की, लक्ष्मी नारायण (सरपंच), प्यारेलाल (महामंत्री) एवं अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 138 में हुआ सीवरेज लाईन का उद्घाटन
By -
May 16, 2025
0
Tags: