आयुष ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के तहत 10 मीटर ओपन एयर पिस्टल श्रेणी में हासिल किया द्वितीय स्थान

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): बौद्धिक दिव्यांग व मूक बधिर बच्चों के लिए कार्यरत स्वयंसेवी संस्था आशा का झरना के मूक बधिर छात्र आयुष ने नेशनल राइफ़ल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 10 मीटर ओपन एयर पिस्टल श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान पर रहते हुए रजत पदक प्राप्त किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग झुंझुनू उपनिदेशक पवन पूनिया, कृष्णकांत यादव, संस्थान समन्वयक विनोद सैनी व पंकज विश्वकर्मा ने आयुष को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। आशा का झरना द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में प्रकाशित जागरूकता सामग्री दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 तथा इक्कीस तरह की दिव्यांगता के लक्षण व पहचान-इन दोनों पुस्तिकाओं का विमोचन भी उपनिदेशक पवन पूनिया व दिव्यांग बच्चों द्वारा किया गया। विभाग द्वारा आशा का झरना की ओर से किए जा रहे विशेष शिक्षा व पुनर्वास प्रयासों की प्रशंसा की गई। साथ ही झुंझुनू क्षेत्र के अभिभावकों से अपील की गई कि वे अपने बौद्धिक दिव्यांग या मूक बधिर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण विशेष शिक्षा व प्रशिक्षण दिलाने के लिए खेमी शक्ति मंदिर स्थित विभाग द्वारा अनुदानित आशा का झरना विशेष विधालय में प्रवेश दिलवाएँ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!