अलवर (मनीष अरोड़ा): भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के द्वारा अलवर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान कांग्रेस नेताओं को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में स्थानीय अंबेडकर चौराहे पर विरोध स्वरूप आहूजा का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने यह आरोप लगाया कि आहूजा ने उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अनर्गल टिप्पणी की, वही राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के लिए भी गलत शब्दों का उपयोग किया, जिसके चलते जिला कांग्रेस कमेटी ने स्थानीय अंबेडकर चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि आहूजा के द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अमर्यादित बयान और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के लिए कहे गए अनर्गल शब्दों के विरोध में यह प्रदर्शन किया है। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि भगवान के मंदिर सभी के लिए खुले हुए हैं, वहां कोई भी जाकर पूजा अर्चना कर सकता है तो फिर अगर उनकी पार्टी के नेता प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त करने गए तो उन्होंने क्या गुनाह कर दिया। कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान यह भी कहा कि ईश्वर सभी के लिए है और सब पूजा अर्चना करने मंदिर में जा सकते हैं। गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही अलवर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा स्थापना महोत्सव दिवस के आयोजन पर कांग्रेस नेताओं को आमंत्रित करने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने आपत्ति दर्ज कराई थी। बाद में आहूजा ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कांग्रेस की सनातन विरोधी नीतियों के खिलाफ बयान दिए जाने की बात कही थी ना कि किसी जाति विशेष के लिए। विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, दलित नेता सूरजमल कर्दम, कांग्रेस के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, पीसीसी सदस्य एवं पदाधिकारी, डीसीसी के सदस्य एवं पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष, प्रधान, पूर्व प्रधान, चेयरमैन, पूर्व चेयरमैन, जिला पार्षद, नगर पार्षद, पूर्व पार्षद, पंचायत समिति सदस्य, कांग्रेस विचारधारा के सरपंच तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहें।
3/related/default