कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): यहाँ के राजकीय एलबीएस पी.जी. महाविद्यालय में शनिवार को वाणिज्य संकाय द्वारा वाणिज्य के क्षेत्र में रोजगार के अवसर विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य डॉ.आर.के. सिंह ने विद्यार्थियों को कैरियर के प्रति जागरूक रहते हुये मार्गदर्शन का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। संगोष्ठी में रिसोर्सपर्सन डॉ.प्रभात शर्मा ने एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की। डॉ.खेमचंद गुर्जर ने वाणिज्य के विद्यार्थियों हेतु सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। व्यवसाय प्रशासन विभाग के सहायक आचार्य मुकेश कुमार अग्रवाल ने सिविल सर्विसेज की तैयारी के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया एवं अपने अनुभवों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। एबीएसटी विषय के सहायक आचार्य आलेख कौडिन्य ने वाणिज्य विषय के विद्यार्थियों के लिये सीए, एमबीए आदि प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। ईएएफएम विषय के सहायक आचार्य डॉ.सुधीर यादव ने बैंकिंग एवं बीमा क्षेत्र में रोजगार के अवसर पर प्रकाश डाला। संचालन डॉ.प्रभात शर्मा ने किया। इस दौरान एमकॉम के विद्यार्थी संदीप सैनी ने एनसीएस पोर्टल पर स्वयं का रजिस्ट्रेशन कर पंजीकरण प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी प्रदान की। सहायक आचार्य नरेंद्र कुमार मीणा ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। सह आचार्य कपूर चंद वर्मा ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
वाणिज्य के क्षेत्र में रोजगार के अवसर विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
By -
April 05, 2025
0
Tags: