विशाल नेत्र एवं चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन

AYUSH ANTIMA
By -
0

कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): निकटवर्ती ग्राम टोरड़ा (रामपुरा) स्थित श्री श्री 1008 श्री बाबा भरतदास जी महाराज की बगीची में रामनवमी के पावन पर्व पर विशाल मेले का आयोजन रविवार, 06 अप्रैल को किया जायेगा। नवरात्र स्थापना पर 30 मार्च, रविवार से अखण्ड रामायण पाठ एवं सांयकाल राम संकिर्तन का आयोजन किया जा रहा है।  03 अप्रैल से योग गुरू स्वामी अर्जुन देव द्वारा योग एवं प्राणायाम शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार, 05 अप्रैल को सत्संग (भजन) का आयोजन किया गया। रविवार, 06 अप्रैल को भगवान राम जन्म बधाई गान, भगवान जन्म आरती, प्रहलाद भड़ाणा घाटी वाला, रामसिंह म्हासी चौटक्या द्वारा नेहड़ा कार्यक्रम व सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विशाल मेले का आयोजन होगा। इस मौके पर बाबा भरतदास सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में मिश्री देवी हॉस्पिटल, बहरोड़ द्वारा विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। कैम्प में चयनित मरीजों का तय दिनांक को मिश्री देवी हॉस्पिटल में ले जाकर नि:शुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। बालाजी फाउण्डेशन एवं बालाजी क्योर एण्ड केयर हॉस्पिटल जयपुर के संयक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन होगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!