जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): पुलिसकर्मी द्वारा एक मरीज अंकुर अग्रवाल को अवैध हिरासत में लेकर मारपीट की गई। अंकुर अग्रवाल एक मानसिक रोगी है, जो गवर्नमेंट साइकियाट्रिक सेंटर एफटीसी वार्ड के के रूम नंबर 1 में भर्ती है, कल ग़फ़लत में रूम से बाहर निकल गया व अपना घर समझ कर पास में किसी अनजान घर में घुसने लगा बग़ैर किसी हो हानि पहुँचाये। इस पर जवाहर नगर थाना के ASI बलदेव कुमार ने इस व्यक्ति की वास्तविकता जाने बगेर जबरदस्ती थाने ले जाकर मारपीट की। जिससे मरीज के कान व मुंह पर चोट आई तथा जब इस घटना की वीडियो बनानी चाही तो धमकाने लग गया। इस पुलिसकर्मी के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जावे। मरीज अंकुर अग्रवाल, जो एक मानसिक रोगी है, पुलिस द्वारा बगेर जाने इस तरह से मारपीट करने से इतना डर गया कि जिस हालत में उसको तीन महीने पहले मानसिक अस्पताल में भर्ती किया गया था, आज वो फिर उसी स्थिति में पहुँच गया है। पुलिसकर्मी को किसी भी तरह की कार्यवाही करने से पहले कम से कम उस से बात करनी चाहिए थी। राज्य अधिवक्ता संघ इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा करता है तथा सरकार से अपील करता है कि इस पुलिसकर्मी के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावे ।
3/related/default