झुनझुनू/नवलगढ़ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): गौड़ ब्राह्मण महासभा के मुख्य राष्ट्रीय संरक्षक, नवलगढ निवासी व अहमदाबाद प्रवासी, समाज के उद्योगपति,भामाशाह गोविंद राम बासोतिया का नवलगढ़ आगमन पर गौड़ ब्राह्मण महासभा जिला झुंझुनू इकाई द्वारा गनेड़ी धाम के पीठाधीश्वर निवृत्ति नाथ महाराज के सानिध्य में माला, दुपट्टा व साफा पहना व भगवान राम लला का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस मौके पर बासोतिया ने कहा कि मोतियों जैसे समाज को एक माला में पिरोना जरूरी है। कार्यक्रम संयोजक समाज के प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमिया ने बताया कि बासोतिया का यह सम्मान समाज में भामाशाह के रूप में निष्ठा व समर्पण भाव को देखते हुए किया गया है। इस अवसर पर पशुपति शर्मा सीकर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.विजय बासोतिया, जिला संरक्षक कांति प्रसाद ढण्ढ ,जिला अध्यक्ष पवन शर्मा देरवाला, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप शर्मा अलसीसर, महामंत्री शिवचरण पुरोहित, विप्र फाउंडेशन संगठन महामंत्री राम गोपाल महमिया, पवन पुजारी, सुरेंद्र शर्मा, विनोद पुरोहित, लीलाधर पुरोहित, ओमप्रकाश सराफ, राजेंद्र शर्मा, रामस्वरूप बासोतिया, बाबूलाल सुरोलिया, राजकुमार बासोतिया, संजय बासोतिया, संजीव सुरोलिया सहित समाज के गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
बिखरे हुए मोतीयों जैसे समाज को एक माला में पिरोना जरूरी है: बासोतिया
By -
April 05, 2025
0
Tags: