कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): निकटवर्ती ग्राम नारेहड़ा के वार्ड नं. 11 अम्बेडकर मौहल्ले में प्रस्तावित सडक़ व नाली निर्माण कार्य से पूर्व शनिवार को पंसस प्रतिनिधि कमल मीणा के नेतृत्व में वार्डवासियों की आपसी समझाईश से अस्थाई अतिक्रमण हटवाकर साफ-सफाई करवाई गई। उल्लेखनीय है कि रविवार, 06 अप्रैल को वार्ड नं. 11 अम्बेडकर मौहल्ले में प्रकाश आर्य के घर से नाला की ओर व नई ढ़ाणी में सतीश सैनी के मकान से पॉवर हाऊस की ओर सीसी रोड़ व नाली निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया जायेगा। वार्ड नं. 11 के अम्बेडकर मौहल्ले में विगत कई वर्षो से अस्थाई अतिक्रमण हो रहा था एवं जगह-जगह गंदगी व पानी भरा रहता था। जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती थी। बारिश के दिनों में कई जगह पानी भर जाता था, जिससे कभी भी कोई हादसा होने की संभावना बनी रहती थी। इस दौरान बंशीलाल, नीरू आर्य, लक्की, रामावतार, सतीश सैनी, विजय सैनी, विनोद आर्य समेत अन्य वार्डवासी मौजूद रहे।
सडक़ व नाली निर्माण कार्य से पूर्व वार्डवासियों की आपसी समझाईश से अस्थाई अतिक्रमण हटवाया
By -
April 05, 2025
0
Tags: