पीड़ित दंपति ने की पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात

AYUSH ANTIMA
By -
0

अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा): शहर के भूनाबाय क्षेत्र में रहने वाले एक दंपति के साथ पड़ोस में रहने वाले बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना के बाद पीड़ित दंपति ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन मुख्य आरोपी चैन सिंह अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। इससे व्यथित पीड़ित दंपति ने जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा से मुलाकात कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की।
परिवादी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बीते आठ मार्च को नाली के विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमले के मामले में मुख्य आरोपी चैन सिंह की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे नाराज पीड़ित दंपति ने अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता सरोज ने बताया कि आठ मार्च को पड़ोस में रहने वाले चैन सिंह, करण सिंह, शारदा, सोनू, मोहन सिंह और रघुवीर सिंह ने 15-16 बदमाशों को स्कॉर्पियो में बुलाया। फिर अचानक कुल्हाड़ी, गैंती और डंडों से उन पर, उनके पति वीरेंद्र और बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उनके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है। इस हमले में उनके परिवार के अन्य सदस्य भी चोटिल हुए हैं। सरोज ने आगे बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी लेकिन घटना को करीब दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद मुख्य आरोपी चैन सिंह सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी राजनीतिक और सामाजिक रसूखदार हैं, जिसके चलते पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से कतरा रही है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी लगातार उन्हें और उनके परिवार को धमकियां दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि मारपीट में प्रयुक्त खून से सने कपड़े और डंडे पुलिस ने बरामद नहीं किए हैं। आरोपी लगातार उनका पीछा करते हैं, जिससे उनका जीना दूभर हो गया है। उन्होंने यह चिंता भी जताई कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो उनके परिवार की सुरक्षा पर गंभीर खतरा बना रहेगा। एसपी वंदिता राणा से सरोज ने मामले में तत्काल कार्रवाई कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है ताकि उन्हें और उनके परिवार को न्याय और सुरक्षा मिल सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!