कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): रविवार को राम नवमी के अवसर पर कोटपूतली शहर में आजाद हिंद सैनिक एकेडमी का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीबीईओ भागीरथ सिंह मीणा ने फीता काटकर आजाद हिन्द सैनिक अकेडमी की नई शाखा का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष हनुमान सिंह राठौड़ भी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र पंच ने की। सभी अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बांधकर स्वागत किया गया। सीबीईओ भागीरथ सिंह मीणा ने शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए अपने संबोधन में कहा कि आजाद हिन्द सैनिक अकेडमी बेहतर परिणाम दे रही है और मुझे आशा है कि आने वाले समय में और भी बेहतर परिणाम देकर क्षेत्र का नाम रोशन करेगी एवं गरीब विद्यार्थियों को फीस में विशेष छूट देकर उनकी मदद करने के लिए कहा। सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि एकेडमी सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए अधिक अनिवार्यता दे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।अकेडमी के निर्देशक प्रताप सिंह चौधरी ने सभी अतिथियों व आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
3/related/default