अलवर (मनीष अरोड़ा): जिले की खेड़ली मंडी में समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद का शुभारंभ हो गया। समर्थन मूल्य पर खरीद की शुरुआत होने से किसानों के चेहरे पर मानों चमक आ गई। एसडीएम श्याम सुन्दर चेतीवाल ने गणेश पूजा अर्चना के बाद इस कार्यक्रम की शुरुआत की, साथ ही अधिकारियों को सरसों ख़रीद मे पूरी पारदर्शिता के निर्देश दिए।
इस कार्यक्रम में कृषि उपज मंडी सचिव राजेश कर्दम, व्यापार समिति अध्यक्ष सहित भाजपा नेता गोपेश भारद्वाज, क्रय विक्रय सहकारी समिति तथा नैफेड के अधिकारी, किसान मौजूद रहे। खेड़ली अनाज मंडी परिसर मे नैफेड क्रय-विक्रय सहकारी द्वारा समर्थन मुल्य पर सरसों की खरीद शुरू की गई है, जिसका विधिवत शुभारंभ कठूमर एसडीएम श्यामसुंदर चेतीवाल ने पूजा अर्चना कर किया। इस मौके पर एसडीएम ने नैफेड क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता से ख़रीद करने तथा किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देने के निर्देश दिए। वहीं गत दिनों विधायक रमेश खींची तथा एसडीएम द्वारा गेंहू ख़रीद मे गड़बड़ी पर मिडिया के सवालों पर एडीएम श्यामसुंदर चेतीवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा चुकी है तथा उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है। इस मौके पर भाजपा नेता गोपेश भारद्वाज, मुरारी नाटोज, मंडी सचिव राजेश कर्दम, व्यापार समिति अध्यक्ष प्रमोद बंसल सहित क्रय-विक्रय सहकारी समिति नैफेड के अधिकारी सहित किसान मौजूद रहे।