वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश पंवार तीर्थंकर भगवान महावीर स्मृति सम्मान से अलंकृत

AYUSH ANTIMA
By -
0


श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारू): महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ के तत्वावधान में तीर्थंकर भगवान महावीर स्मृति सम्मान 2025 समारोह रविवार को नागरिक विकास परिषद भवन आडसर बास, श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित हुआ। सम्मान समारोह की अध्यक्षता-श्रीडूंगरगढ़ निवासी, कोलकाता प्रवासी, समाजसेवी खेतुलाल पुगलिया, मुख्य अतिथि-रामदेव बोहरा,  विशिष्ट अतिथि-एसीजेएम हर्ष कुमार, श्याम सुंदर चांडक, मुख्य वक्ता-अम्बिका डागा, संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी एवं निर्मल पुगलिया मंचस्थ रहे। समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में इस वर्ष का तीर्थंकर भगवान महावीर स्मृति सम्मान महावीर विचारधारा से ओतप्रोत न्यायिक, शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश पंवार जोधपुर उच्च न्यायालय श्रीडूंगरगढ़ को सम्मान पत्र, शॉल एवं माल्यार्पण द्वारा मंचस्थ अतिथियों द्वारा सम्मान से अलंकृत किया गया। संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने अपने स्वागत उदबोधन में सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संस्था सामाजिक सरोकार के कार्यो में सतत रुप से सक्रिय है। समारोह में माननीय न्यायाधीश एसीजेएम हर्ष कुमार ने सादगीपूर्ण व्यक्तित्व के धनी पंवार का सम्मान करने के लिए संस्था का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भगवान महावीर के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करें। महावीर ने अपनी अहिंसा यात्रा से लोगों को हिंसा के त्याग का पाठ पढ़ाया। महावीर ने अपना जीवन मानवता के कल्याण में लगाया था, उनके विचार आगे बढ़ते रहने चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामदेव बोहरा एवं अध्यक्ष खेतुलाल पुगलिया ने भगवान महावीर के विचारों को जीवन में आत्मसात करने का आहवान किया। मुख्य वक्ता अम्बिका डागा ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान महावीर अहिंसा एवं सत्य के पुजारी थे, उनके सत्य एवं अहिंसात्मक विचारों के कारण ही आज महावीर प्रासंगिक है। महावीर के सत्य एवं अहिंसा के विचारों को आज विश्व के सभी देश ग्रहण कर रहे है। वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश पंवार ने सम्मान के लिए संस्था का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मानवता की उन्नति के लिए प्रयत्नशील इस संस्था के उद्देश्य रचनात्मक कार्यों हेतु प्रभावशील है। आज राष्ट्र एवं समाज की जरूरत है, आमजन ऐसी विचारधारा से जुड़े। संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि समाज एवं राष्ट्र में वैचारिक बदलाव हेतु संस्था दृढ़ता के साथ प्रयत्नशील है। संस्था महापुरुषों के विचारों की वैश्विक प्रासंगिकता को देखते हुए परिवर्तनकारी विचारों के साथ अग्रसर है। बार एशोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत, एडवोकेट मोहन लाल सोनी, नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने भी अपने विचार रखे। सत्यदीप भोजक ने एडवोकेट पंवार का जीवन परिचय दिया। कार्यक्रम के संयोजक निर्मल पुगलिया ने सभी का आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!