कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कस्बे के पूतली रोड़ श्री दुर्गा माता मंदिर के सामने स्थित जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरूवार को एसपी राजन दुष्यंत की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों की अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें एसपी राजन दुष्यंत ने पेंडिग प्रकरणों का अधिक से अधिक निस्तारण कर पेंडेंसी कम करने, दुपहिया व चौपहिया वाहन चोरी के संबंध में नाबालिग बच्चों के अपहरण/व्यपहरण के पेंडिग प्रकरणों के निस्तारण, पेंडिग एमपीआर के निस्तारण, एम.वी.एक्ट के तहत संचालित अभियान, रेंज स्तरीय अभियान "आपरेशन क्लीन स्वीप, "विशेष अभियान खुशी-इक्स" के संबंध में प्राथमिकता के आधार पर शीध्र निस्तारण करने, आपराधिक प्रवृति के अपराधियों को चिन्हित कर गुण्डा एक्ट व राजपासा के तहत प्रभावी कार्यवाही करने तथा विभिन्न प्रकरणों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ कर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। एनडीपीएस एक्ट एवं 1930 पोर्टल के पेंडिग परिवादों के निस्तारण, साईबर अपराध की तुलनात्मक स्थिति की समीक्षा करते हुये उक्त अपराधों में कमी लाने के निर्देश दिये। सोशियल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ पोस्ट करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिले के समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि गश्त, नाकाबंदी व चैकिंग को बढ़ाया जाकर सम्पति संबधी अपराध के प्रकरणों में सफलता हांसिल करने के निर्देश प्रदान किये। वहीं एसपी ने कानुन व्यवस्था के संबध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में कोटपूतली एएसपी वैभव शर्मा, नीमराणा एएसपी शालनी राज, कोटपूतली डीएसपी राजेन्द्र बुरङक, नीमराणा डीएसपी सचिन शर्मा, बहरोड़ डीएसपी कृतिका, विराट नगर डीएसपी शिप्रा राजावत एवं जिले के समस्त थानाधिकारी मौजूद रहे।
3/related/default