निवाई (लालचंद सैनी): राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर आसाराम गौशाला के समीप ट्रेलर की टक्कर से बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना लोगों ने पुलिस थाने पर दी। सूचना मिलते ही थाना अधिकारी रामजीलाल बैरवा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। थाना अधिकारी बैरवा ने बताया शुक्रवार की रात करीब 10 बजे जयपुर की ओर से आता हुआ ट्रेलर आशाराम गौशाला की तरफ से 80 फीट रोड की तरफ मुड़ रहा था। इसी दौरान टोंक की तरफ जा रहे बाइक पर सवार दो युवक ट्रेलर की चपेट में आ गए। गौ रक्षक एम्बुलेंस के कार्यकर्ताओं ने घायलों को ट्रेलर के नीचे से निकाला। इसी दौरान हाईवे एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से उप जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। इस दौरान चिकित्सालय में लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने बताया कि सडक दुर्घटना में समीर पुत्र सलीम लुहार व शाहनवाज उर्फ शानू पुत्र एहसान दोनों निवासी टोंक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका प्राथमिक उपचार कर जयपुर रैफर कर दिया गया। सूचना पर डीवाईएसपी मृत्युंजय मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे और थानाधिकारी से घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्रेलर ने बाईक के मारी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल, जयपुर रैफर
By -
March 08, 2025
0
Tags: