चिङावा (राजेन्द्र शर्मा, झेरलीवाला): चिङावा को शिवपुरी मानकर यहीं का होकर रहने वाले वाकसिद्ध, त्रिकालदर्शी, अघोरी संत परमहंस पं.श्री गणेश नारायण जी (बावलिया बाबा) महाराज के चिङावा स्थित समाधि स्थल पर उनकी पुण्यतिथि पर लगने वाले वार्षिक मेले में जितनी भीड़ हुआ करती थी, उतनी भीङ तो आजकल प्रत्येक गुरुवार को वहां हो रही है। इसकी प्रमुख वजह संचार के विभिन्न माध्यमों के जरिए इनके चमत्कारों से आम-आवाम का परिचित होना ही है। वहीं चिङावा निवासी स्व.महेन्द्र जी पुजारी द्वारा इनके जीवन पर आधारित "बावलियो पण्डित" नामक फिल्म तथा समीक्षा प्रकाशन (दिल्ली) द्वारा प्रकाशित अन्वेषी लेखक महेश कुमार शर्मा "आजाद" की "राजस्थान के प्रसिद्ध मन्दिर" नामक पुस्तक में परमहंस पं. श्री गणेश नारायण जी महाराज का पूर्ण परिचय से देश-विदेश के लोगों का परिचित होना भी एक मुख्य वजह है।
कभी वार्षिक मेले में जितनी भीड़ होती थी उतनी तो अब प्रत्येक गुरुवार को होती है
By -
March 28, 2025
0
Tags: