अलवर (मनीष अरोड़ा): राजस्थान सरकार में जिले से विधायक और वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने शनिवार को कई कार्यक्रमों में शिरकत की। शर्मा ने विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में सतत जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन के अंतर्गत छोटा चूहड़ सिद्ध पाल के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इसके बाद शर्मा ग्राम हाजीपुर में एक गोष्ठी में सम्मिलित हुए, जिसमें उन्होंने जल संरक्षण के लिए राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन से साझा की। बाद में वन मंत्री ने बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में हिस्सा लिया। बाबू शोभाराम कलाविद महाविद्यालय के वार्षिक वितरण समारोह में संजय शर्मा ने कहा कि आज की प्रतिभाएं कल का भविष्य है, छात्र-छात्राओं को बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन आवश्यक रूप से करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एनएसएस पैनोरमा और आईपैड लॉन्च किया। कार्यक्रम में कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
उल्लेखनीय है कि विश्व जल दिवस के उपलक्ष में मंत्री संजय शर्मा ने आमजन को जल बचाने की अपील की और कहा कि जल है तो कल है।