निवाई (लालचंद सैनी): पीपलू विधायक राम सहाय वर्मा द्वारा चुनाव के दौरान गांव सिंदरा में बालाजी मंदिर के पास स्थित तालाब से होकर गुजर रही विद्युत लाइनों को शिफ्टिंग करने की घोषणा की गई थी, जिसको शिफ्टिंग करने का कार्य प्रगति पर चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब से होकर 33 केवी एवं 11 केवी लाइन गुजर रही थी। उन्होंने बताया कि तालाब में अनेक पानी के जीव रहते है, ग्रामीणों को इन जीवों की खतरे की समस्या का हमेशा भय रहता था। इन लाइनों की शिफ्टिंग के लिए ग्रामीण तीन दशक से प्रयासरत थे लेकिन इससे पूर्व किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया। जानकारी के अनुसार लाइनों के शिफ्टिंग का खर्चा करीब आठ लाख रुपए आएगा, जो विधायक मद से वहन किया जाएगा। लाइनों के शिफ्टिंग का कार्य प्रारंभ होने पर ग्रामीणों ने विधायक राम सहाय वर्मा का माला व साफा पहनाकर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजू कुमावत, सीताराम कुमावत, बबलू कुमावत, मुकेश, शंकर, राजकुमार वर्मा, मुकेश गुर्जर, अशोक सेन, लकी कुमावत सहित अनेक लोग मौजूद थे
3/related/default