सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का उद्घाटन

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली : यहाँ के राजकीय एलबीएस पी.जी. महाविधालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों ईकाईयों के तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन गुरूवार को प्राचार्य प्रो.राजेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत "उठे समाज के लिये गायन के साथ शिविर का शुम्भारभ हुआ। प्राचार्य सिंह ने स्वयंसेवकों को समाज एवं राष्ट्र में समर्पण भाव से अपनी सेवायें प्रदान करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने स्वयंसेवकों को शिविर के सातों दिन प्रत्येक गतिविधि में बढ़-चढकऱ भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो.सज्जन सिंह यादव ने सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की। शिविर के बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख प्रो.महावीर प्रसाद कुमावत ने भारतीय ज्ञान, मूल्य एवं संस्कृति विषय पर अपने विचारों से स्वयंसेवकों को लाभान्वित किया। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के अपने अनुभवों को साझा करते हुये बताया कि सात दिवसीय शिविर व्यक्तित्व विकास का सबसे बड़ा आयाम है। राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों में भागीदारी स्वयंसेवकों के जीवन परिवर्तन का सशक्त मार्ग है, जिसका पाठ्यक्रम अपरिमित है। सेवा परायणता, सद्नागरिकता एवं राष्ट्र प्रेम जैसे गुणों का विकास राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से संभव है। जापान और इस्ररायल का उदाहरण देते हुये राष्ट्र सेवा भाव का महत्व बताया। कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो.मधु नागर ने स्वयंसेवकों को शिविर में तन्मयता के साथ भाग लेकर धैर्य, समर्पण, त्याग एवं मेलजोल जैसे मूल्यों के विकास पर बल दिया। संकाय सदस्य प्रो.सुरेश कुमार यादव, प्रो.सुमन पूनियॉ, प्रो.कपूर चन्द वर्मा, प्रो.खेमचन्द गुर्जर, प्रो.मुकेश कुमार अग्रवाल आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रो.संदीप कुमार आर्य ने किया। प्रो.शुभलता यादव ने आभार व्यक्त किया। प्रो.जितेन्द्र कुमार यादव ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया। शिविर के तृतीय सत्र में स्वयंसेवकों ने तुलसी गौड़ा उद्यान में श्रमदान किया। प्रथम दिवस की समाप्ति सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधि में स्वयंसेवकों द्वारा कविताओं के प्रस्तुतीकरण द्वारा हुई। वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो.प्रभात शर्मा ने भी कविता प्रस्तुत कर स्वयंसेवकों का मनोबल बढ़ाया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!