राणा सांगा को लेकर अपमानजनक बयान पर सपा सांसद का पुतला जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

AYUSH ANTIMA
By -
0

झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में गांधी चौक झुन्झुनूं में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा महाराणा सांगा पर किए गए अभद्र टिप्पणी के विरोध में पुतला जलाया गया तथा इस मौके पर बजरंग जिला संयोजक सुशील प्रजापति ने बताया कि राणा सांगा ने कभी बाबर को भारत मे आने का निमंत्रण नही दिया बल्कि उन्होंने इब्राहिम लोधी और बाबर के साथ युद्ध लड़ा। राणा सांगा एक देशभक्त राजा थे, जिनके शरीर पर 80 घाव थे, एक हाथ एक आंख न होने के बावजूद 100 युद्ध लड़े, जिसमें से 99 युद्ध मे जीत हासिल की व धर्म प्रसार प्रान्त टोली सदस्य योगेन्द्र कुण्डलवाल ने बताया कि इस तरह के देश विरोधी बयानों को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल बर्दाश्त नही करेगा। पूरे देश भर में इनके विरुद्ध प्रदर्शन किया जाएगा और लोकसभा स्पीकर से मांग की, ऐसे देशद्रोही सांसदों को संसद से बर्खास्त किया जाए। विरोध प्रदर्शन में जिला मंत्री जयराज जांगिड़, सह मंत्री मनोज सैनी, विहिप नगर अघ्यक्ष श्याम सुंदर पाटोदिया, नगर संयोजक पिंटू कुमावत, विधि प्रमुख पंकज बावलिया, मिलन केंद्र प्रमुख सोनू कुमावत, बलोउपासना प्रमुख मोहित सिंह, सुरक्षा प्रमुख कपिल सैनी, पार्षद अशोक प्रजापति, अजय राठौड, उयद सिंह, नरेन्द्र शेखावत, अशोक सैनी, हरि कुमावत, रोहन सैनी, रवि गुप्ता, मुकेश शर्मा, गौरव सोनी, रविन्द्र सिंह, महेश बसावतिया, विद्या देवी, सावित्री सैनी, पार्षद प्रमोद बुडानिया, दीपक कुमावत, विनोद खन्ना, संदीप, राजेश शर्मा, अनिल महला, ज्योतिप्रकाश शर्मा रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!