अलवर (मनीष अरोडा़): रीको औधोगिक क्षेत्र नीमराना में एक, दो नहीं, पूरे चार बोरवेल खुले पड़े हुए है, जबकि दिसंबर 2024 ने कोटपूतली के किरतसिंह पूरा गांव में 3 साल की मासूम चेतना को निकालने में पूरे 10 दस दिन लगे थे। इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा एक आदेश जारी किया था कि जहां-जहां भी बोरवेल खुले हैं, उनको तुरंत बंद किया जाए। उसके बाद भी रिको के अधिकारी नहीं चेते, शायद किसी बड़ी घटना के इंतजार में है, रिको के अधिकारी। रीको द्वारा ये बोरवेल औधोगिक क्षेत्र में पानी की सप्लाई के लिए किए गए थे लेकिन जलस्तर नीचे चले जाने से इन बोरवेलो का पानी सूख जाने से बेकार पड़े हैं, रिको के अधिकारियों को इन बोरवेलो के बारे में जानकारी नहीं हैं कि बोरवेल खुले पड़े हुए हैं। रिको के सीनियर रीजनल मैनेजर आरके भट्ट को खुले पड़े बोरवलो के बारे में अवगत कराया तो उन्होंने तुरंत जलदाय विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए एक सप्ताह के अंदर सभी बोरवेल को बंद करने की बात कही।
*इन जगहों पर है खुले बोरवेल*
एक नीमराना थाने के सामने और तीन रिको ईपीआईपी पार्क रिको ऑफिस के नजदीक।