ककराना (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): मैनपुरा में तीन दिवसीय किसान रजिस्ट्री शिविर में तकरीबन 700 किसानों ने किसान रजिस्ट्री के लिए पंजीकरण करवाया। केड गिरदावर विजय मील ने बताया कि ग्राम पंचायत मैनपुरा में शनिवार शाम को शिविर का समापन किया गया। मील ने बताया कि शिविर से वंचित शेष किसानों की किसान रजिस्ट्री के लिए ईमित्र कियोस्क धारकों को किसान रजिस्ट्री करने के लिए अनुमति प्रदान की जाएगी। किसानों से अपील कर कहा कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर किसान रजिस्ट्री बनवाएं। किसान रजिस्ट्री का मुख्य उद्देश्य किसानों की समस्याओं का सरलीकरण करना है। जैसे पीएम किसान सम्मान निधि, केसीसी ऋण, फसल बीमा, आपदा राहत राशि, बैंक से ऋण लेने के लिए इस योजना के माध्यम से किसान घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शिविर के दौरान सरपंच नीलम चौधरी, पटवारी मनोज देवी, पटवारी छोटी देवी, पटवारी अजय गुर्जर, कृषि पर्यवेक्षक धर्मपाल मूंड, कनिष्ठ सहायक रेणु, ईमित्र संचालक उमेश कुमार बराला सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
3/related/default